नीट पीजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 से 16 फरवरी तक जारी किया गया है. नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीँ एमसीसी ने काउंसलिंग अर्थोरिती के साथ डेटा शेयरिंग को लेकर भी नोटिस जारी की गई अहि.
नीट पीजी काउन्सलिंग (NEET PG 2024) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड की डेट में संशोधन किया गया है. नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्टों में हुआ था है. अपडेटेड शेड्यूल के मुताबिक स्ट्रे वैकेंसी राउन्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक पंजीकरण कर सकते है.
ये रहा परीक्षा का शेड्यूल
स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- 12 से 16 फरवरी 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग- 13 से 16 फरवरी 2025
सीट आवंटन परिणाम- 19 फरवरी 2025
सीट आवंटन परिणाम- 19 फरवरी 2025
रिपोर्टिंग और एडमिशन- 20 से 28 फरवरी 2025
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- स्ट्रे वैकेंसी राउन्ड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया विंडो खुलेगा, जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र को भरें। सारी जानकारी जांच करके सही से दर्ज करें.
- फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
काउंसलिंग को लेकर अहम नोटिस जारी
एमसीसी और स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी के बीच डेटा शेयरिंग को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए सभी राज्य काउंसलिंग अधिकारीयों से एमसीसीसी ने अनुरोध किया है कि वह सभी राउंड में शामिल हुए उम्मीदवारों का डेटा 11 फरवरी शाम 5 बजे तक इंट्राएमसीसी पोर्टल पर अपलोड करें. ताकि स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग की सीट प्रोसेसिंग से पहले राज्य के कॉलेज में सीट रखने वाले अभ्यर्थियों को बाहर दिया जा सकें.