MP Board 2025: परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर, मंडल में कंट्रोल रूम बनेगा, इस बार बोर्ड परीक्षाओं की इस तरह रहेगी व्यवस्था

24 फरवरी 2025 से मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने वाली है. मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद गुजरात छग मॉडल की तर्ज पर जुलाई में दूसरे अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित की जाएगी.

MP Board Exan 10th 12th 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों जरुरी खबर है, जो आपके लिए बेहद खास होने वाली है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परिखायें 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलेंगी. इस बार परीक्षा के दौरान की निगरानी ऑनलाइन की जायेगी, जिसके लिए मंडल में कंट्रोल रम बनाया जायेगा.

इस साल प्रदेश में 3887 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, इस परीक्षा में इस वर्ष नकल को रोकने के लिए प्रदेश के 11 जिलों के 300 संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगेंगे. इसमें 562 केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र होंगे. इसमें ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और मुरैना के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र में शामिल है.

एक नहीं, दो बार होगी परीक्षा

बोर्ड परीक्षाओं में अब पूरक की प्रक्रिया खत्म कर दी गई है, इसके तहत गुजरात और छत्तीसगढ़ के बाद अब 2 बार मुख्य परीक्षाएं होंगी.

दूसरी परीक्षा में फेल होने वाले छात्र शामिल होंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह लागू किया गया है, इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार होगा.

24 फेर्वारी से एमपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी. मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जुलाई में दुसरे अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी, जो पूरक परीक्षा के स्थान पर होगी. इन दोनों विषयों के अच्छे नंबरों के आधार पर छात्रों की मुख्य अंक सूची तैयार की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है और शासन को प्रस्ताव भेजा दिया गया है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे कैमरे, मोबाईल पर प्रतिबंध

इस बार परीक्षा के समय कोई भी शिक्षक और केन्द्राध्यक्ष केन्द्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे, केंद्र के अंदर यदि मोबाइल पाया जाता है तो जुर्माना लगेगा.

इस परीक्षा के दौरान की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी, जिसके लिए मंडल में कंट्रोल रम बनाया जायेगा.

हर जिले का प्रभारी बनाया गया है, ताकि सभी अपने-अप००ने जिले के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी कर सकें.

सरकारी स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मोबाइल के साथ साथ सभी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस प्रतिबंधित होगा.

MP BOARD 10th 12th: कैसी रहेगी अंक योजना

नए पैटर्न के मुताबिक, इस बार दो अंक के छोटे प्रश्नों की संख्या अधिक तो दीर्घउत्तरीय बड़े प्रश्नों की संख्या कम होंगी. वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे.

कक्षा दसवीं में प्रश्नपत्र 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा 12वीं का प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 70 अंक का और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा.

नए पैटर्न के अनुसार, इस बार दो अंक के छोटे प्रश्नों की संख्या ज्यादा तो दीर्घउत्तरीय बड़े प्रश्नों की संख्या कम होंगी. वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे.

10वीं में प्रश्नपत्र 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा 12वीं का प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 70 अंक का और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा.

नॉन प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 80 अंक का होगा. इसके अलावा जो विषय प्रेक्टिकल वाले है उनकी परीक्षा 70 अंकों की होगी और प्रेक्टिकल मार्क्स 30 नंबर के होंगे.

10वीं की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में छात्र आसानी से स्कोर कर सकते हैं. छात्रों को तीन घंटे में 23 प्रश्नों के औत्तर देने होंगे.

कॉपी जांचने के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था

इस बार शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही जाँच सकेंगे. पहले राउंड में उन्हें 30 कॉपी जांचने को मिलेगी, इसके बाद नियमानुसार 15 और 12वीं की कॉपी जांचने के 16 रुपए का भुगतान किया जायेगा.

मूल्यांकन केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी. लगभग 200 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर ही जैमर लगाए जाएंगे.

जिन छात्रों के 90% से अधिक होंगे उनकी कॉपी दुबारा चेक करें. इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी चेक करें मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी.

सभी शिक्षकों को आंसर की उपलब्ध करवाई जाएगी वे इसका उपयोग अवश्य करें जिससे गलती न हो सके. मूल्यांकन के बाद शिक्षक दो से तीन बार नंबर की गणना करें जिससे गलती की सम्भावना कम हो जाएगी.

अगर कॉपी चेकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है तो कॉपी जांचने वाले संबंधित शिक्षक पर 100 रूपये जुर्माना लगाया जायेगा और इसके साथ ही उन्हें आगे कापियों की जाँच के लिए ब्लैक लिस्ट भी की जा सकती है.

हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
सभी सरकारी भर्तियों व योजनाओं की ताजा अपडेट मोबाइल पर प्राप्त करें

Leave a Comment