UPMSP UP Board 10th Date Sheet 2025, यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं की पूरी डेटशीट, कब कौन सी परीक्षा होगी

UP Board High School Date Sheet 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है, इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विधार्थी देखें पूरा कार्यक्रम.

UPMSP 10th Exam Dates 2025: यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा की कपूरी डेटशीट जारी कर दी है. ऐसी खबरें मिल रही थी महा कुम्भ के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं देरी से आयोजित की जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं होगा, इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं समय से ही आयोजित की जाएंगी. यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर डेटशीट डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.

UP Board 10th Exam Date: 24 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड द्वार जारी कार्यक्रम के अनुसार, इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी. कक्षा दसवीं की परीक्षाएं दो परियों में आयोजित की जाएँगी. पहली पारी सुबह सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक रहेगा. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी.

UP Board 10th Date Sheet 2025: यहां देखें पूरा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं की शुरुआत हिंदी विषय के साथ होगी. गणित विषय की परीक्षा पहली पाली में शनिवार, 01 मार्च को आयोजित की जाएगी. वहीं, अंग्रेजी की परीक्षा शुक्रवार, 07 मार्च को पहली पाली में होगी. यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्र निचे दी गई प्रक्रिया डेट शीट देखें.

तारीखसमयविषय
24 फरवरी, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेहिंदी
प्रारंभिक हिंदी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसैन्य विज्ञान
28 फरवरी, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत गायन
01 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगणित
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआटोमोबाइल्स
वाणिज्य
03 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंस्कृत
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत वादन
04 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेविज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेकृषि
05 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमानव विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएनसीसी
06 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेरिटेलट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमोबाइल रिपेयर    
07 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेअंग्रेजी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसुरक्षा
08 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगृहविज्ञान (केवल बालिकाओं के लिये) गृहविज्ञान – (बालकों के लिये तथा उन बालिकाओं के लिये जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेकम्प्यूटर
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेचित्रकला, रजनकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआई०टी०/आई०टी०ई०एस०
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसामाजिक विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसिलाई
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली    
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लम्बर,
UP Board 10th Date Sheet 2025 Download

UP Board Time Table: लो जारी हुआ यूपी बोर्ड का टाइम टेबल, जानिए कब होगा कौन सा एग्जाम

Rajasthan CET 12th Level Result 2024 Live: “खुशखबरी” राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल रिजल्ट अभी अभी जारी, यहां से करें चेक

Leave a Comment