SSC GD Syllabus 2025, एसएससी जीडी सिलेबस जारी यहाँ से करे डाउनलोड

SSC GD Syllabus 2025: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टाफ चयन आयोग यानि की SSC GD Constable Exams का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर SSC GD Syllabus 2025 जारी कर दिया गया है. अब सभी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी इसे डाऊनलोड कर सकते है.

इस आर्टिकल में हम सभी अभ्यर्थियों को एसएससी जीडी सिलेबस 2025 कैसे डाऊनलोड करें इसकी पूरी प्रक्रिया समझाने वाले है इसलिए आप यहां पर दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पढ़ें.

एसएससी जीडी कास्टेबल एग्जाम पैटर्न 2025

SSC GD Syllabus Download करने से पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न को समझ लेना है. इससे आपको पेपर हल करने में भी मदद मिलेगी. आइये जानते है SSC GD Constable Exam Pattern क्या है.

  • Exam Type – इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जायेंगे.
  • Exam Mode – इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर (CBT) के माध्यम से किया जायेगा.
  • No. Of Questions – परीक्षा में कुल 80 प्रश्न शामिल होंगे.
  • Exam Duration – पेपर को पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा.
  • No. Of Marks – हर प्रश्न के सही उत्तर पर आपको 2 अंक मिलेंगे. यानिकि कुल पूर्णांक 180 अंकों का पेपर होगा.
  • Negative Marking – यदि आप गलत उत्तर देते हैं तो SSC GD Constable Exam में 0.50 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.
  • Paper Language – परीक्षा के सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में होंगे. लेकिन अंग्रेज़ी में सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा के प्रश्न होंगे.
SSC GD ExamSubjectQuestions Marks
सामान्य बुद्धि और तर्क2040
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस 2040
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स2040
इंग्लिश/ हिंदी2040
SSC GD Syllabus Download

SSC GD Syllabus 2025PDF Download

इस परीक्षा में 4 मुख्य सेक्शन होते हिया जिसमें सामान्य बुधिमत्ता और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, और अंग्रेजी/हिंदी शामिल हैं. इन सेक्शंस के आधार पर हम बारी बारी से SSC GD Syllabus 2025 के बारें में बताया गया है.

SSC GD General Intelligence & Reasoning

  • समानताएँ और भेद
  • दृश्य और स्थानिक स्मृति
  • सादृश्यता
  • तर्क
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • स्थानिक दृश्य और अभिविन्यास
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • आलंकारिक वर्गीकरण
  • अवलोकन और भेदभाव
  • संबंध अवधारणाएँ

SSC GD GK & General Awareness

  • पड़ोसी देश और उनका महत्व
  • खेल जगत
  • भूगोल और संस्कृति
  • इतिहास और सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • आर्थिक परिदृश्य
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • अनुशासन

SSC Constable Elementary Mathematics

  • संख्याओं के बीच संबंध
  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत और औसत
  • ब्याज और लाभ-हानि
  • दशमलव और भिन्न
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी से जुड़ी समस्याएं
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ

SSC GD Syllabus English/Hindi

हिंदी:

  • व्याकरण और वाक्य शुद्धिकरण
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • संधि और समास
  • अनेकार्थक शब्द

अंग्रेजी:

  • पैसेज से संबंधित प्रश्न
  • एक्टिव और पैसिव वॉइस
  • विलोम और समानार्थी शब्द
  • रिक्त स्थान पूर्ति

एसएससी जीडी सिलेबस डाउनलोड

  • एसएससी जीडी सिलेबस 2025 डाउनलोड आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते है. हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.
  • सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
  • अब होम पेज पर मेन्यु ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बार For Candidates के सेक्शन में जाकर Syllabus के बटन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने न्यूज पेज खुलेगा इसमें SSC New Syllabus PDF और SSC Old Syllabus PDF विकल्प दिखाई देगा.
  • अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करें.
  • आप जिस विकल्प का चयन करेंगे वाही सिलेबस डाऊनलोड हो जायेगा.

SSC GD Syllabus PDF Download करने का तरीका

SSC GD Syllabus से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है. आप सभी SSC GD Syllabus PDF को ऑफिशियल पर दिए गए लिंक की सहायता से डाऊनलोड कर सकते है.

सिलेबस डाऊनलोड ऑफिशियल वेबसाइट

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखें

Leave a Comment