Reet Form News, एक बार फार्म भरने के बाद संशोधन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी, जानें वजह

Reet Form News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान पात्रता शिक्षक परीक्षा रीट भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है. बोर्ड ने बताया है की एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आवेदन सही तरीके से करें.

REET Bharti 2024 के लिए अब तक 5,957 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसमें 1,722 लेवल 1 आवेदन और 4,235 लेवल 2 आवेदन शामिल हैं. इसके अलावा दोनों स्तरों के लिए 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की है.

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. रीट लेवल 1 और 2 के लिए फीस 550 रुपये निर्धारित है, जबकि दोनों लेवल के लिए आवेदन करने के लिए 750 रुपये का शुल्क जमा करनी होगी.

रीट आवेदन फॉर्म भरते समय, अभ्यर्थियों को ये सुनिश्चित करना होगा की सभी जानकारी सही भरें और दस्तावेजों को अच्छे से स्कैन करके अपलोड करें. एक बार एप्लीकेशन लॉक होने के बाद इसमें किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं कर सकेंगे. फॉर्म में भरी गई जानकारी तुरंत बोर्ड सर्वर पर सेव हो जाती है और बाद में इसे बदला नहीं जा सकता.

Reet Bharti Form से संबंधित सभी जरुरी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे आवेदन प्रक्रिया को समय पर ही पूरी करें.

अगर आप चाहते है की रीट भर्ती की सभी छोटी बड़ी अपडेट आपको घर बैठे मिलती रहे तो इस वेबसाइट को विजिट करते रहे और अभी टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें.

हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
सभी सरकारी भर्तियों व योजनाओं की ताजा अपडेट मोबाइल पर प्राप्त करें

Leave a Comment