RBSE Class 5th Model Paper 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के मॉडल पेपर जारी, यहाँ से डाउनलोड करे

RBSE Class 5th Model Paper 2025: राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा कस्खा 5वीं की परीक्षा के लिए सभी सब्जेक्ट के मॉडल पेपर को जारी कर दिया है. जो विधार्थी सत्र 2024-25 में पढ़ रहे है. वह Class 5th Model Paper को देखकर अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकते हैं.

Class 5th Model Paper 2025

राजस्थान बोर्ड कक्षा पाँचवी के अंग्रेजी, हिंदी, गणित, पर्यावरण अध्यन, संस्कृत, उर्दू और सिंधी सहित सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी किये गए है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं मॉडल पेपर 2025 के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते है. मॉडल पेपर की मदद से विधार्थी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है. Class 5 Model Paper 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

BoardRajasthan Board of Secondary Education, Ajmer (RBSE)
PublicationsRajasthan State Council of Educational Research & Training (RSCERT) UDAIPUR (RAJ.) 
Class5th
SubjectsEnglish, Hindi, EVS, Mathematics, Sanskrit, Sindhi & Urdu.
CategoryModel Paper
Academic Year2024-25
Official Websitehttps://rscertudai.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Board 5th Class Model Paper 2025

RBSE Board 5th Class Model Paper 2025 कक्षा पांचवीं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुचना है. यह छात्रों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर को समझने में मदद करता है. RBSE 5th Class Model Paper का अभ्यास करने से छात्रों को अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने और अपनी कमजोरियों को पहचानने में मदद मिलती है. कक्षा 5वीं बोर्ड के विधार्थियों को मॉडल पेपर के आधार पर एग्जाम पैटर्न को समझने में सहायता मिलेगी. जिससे विधार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा में अच्छे नंबर मिलते है.

Rajasthan 5th Class Model Paper 2025 PDF Download, कक्षा पांचवीं मॉडल पेपर

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वी की परीक्षा के लिए सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी किये गए है. आरबीएसई बोर्ड कक्षा 5वीं के सभी विधार्थी मॉडल पेपर को हल करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर तरीके से कर सकते है. 5th Class Model Paper 2025 डाउनलोड करने की प्रकिया और डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.

RBSE 5th Model Paper 2025 Download Process

राजस्थान बोर्ड 5वी मॉडल पेपर 2025 आप निम्न स्टेप्स को फोलो करके डाऊनलोड कर सकते है.

  • सर्वप्रथम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Publications के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा-5) 2025 मॉडल पेपर & ब्लू प्रिंट के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद RBSE Class 5th Model Paper 2025 की पीडीएफ फाइल आपके सामने खुल जाएगी.
  • इसके बाद आपको मॉडल पेपर को चेक करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है.

RBSE Class 5th Model Paper 202: Subject Wise

राजस्थान बोर्ड 5वीं के विषय वार मॉडल पेपर परीक्षा की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है. छात्रों को सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर को परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के लेवल को समझकर उनके उत्तर कैसे लिखने है इसकी जानकारी मिलती है. आप डायरेक्ट लिंक से भी राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं के सभी विधयों (इंगलिश, हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्यन, संस्कृत, उर्दू और सिंधी) के मॉडल पेपर पीडीएफ़ को डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है.

S.No.RBSE Class 5th Model Paper 2025 : Subject WisePDF Link
1.EnglishDownload
2.HindiDownload
3.MathsDownload
4.Environmental StudiesDownload
5.UrduDownload
6.SanskritDownload
7.SindhiDownload

RBSE Class 5th Model Paper 2025 Download Link

RBSE Class 5th Model Paper 2025

RBSE Class 5th Exam 2025: Important Guidelines

  • परीक्षा का समय: 3 घंटे
  • परीक्षा का पैटर्न: बहुविकल्पीय प्रश्न और लघु उत्तरीय प्रश्न
  • अंक: 100

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वी के मॉडल पेपर से परीक्षार्थियों को फायदे

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वी के मॉडल पेपर के बहुत से लाभ है जो आपको निचे बताये गए है.

  • पांचवी की परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार को समझ सकेंगे.
  • परीक्षा के स्तर का अनुमान लगेगा.
  • समय प्रबंधन कौशल विकसित करने में सहायता मिलेगी.
  • मॉडल पेपर सोल्व करने से परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ता है.
  • मॉडल पेपर कमजोरियों को पहचानने और उन्हें सुधारने में मदद करता है.

Leave a Comment