Rajasthan New District List: राजस्थान में 50 नहीं 41 जिले होंगे, 8 नए जिले ही यथावत रहेंगे, यहां से देख लो पूरी सूची

Rajasthan New District List: राजस्थान सरकार आज जिलों को लेकर बड़ी घोषणा की है सबसे पहले आपको बता दें की राजस्थान में पूर्व सरकार गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिले और तीन नए संभाग को रद्द कर दिया है. राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे.

Rajasthan District List Latest: राजस्थान में भाजपा की नई बनी सरकार जिसे भजन लाल सरकार कहां जाता है बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाएं गए 9 जिले और तीन नए संभाग को रद्द कर दिया गया है. यानी की अब राजस्थान 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे. राज्य सरकार ने जिन नए जिलों को रद्द किया है उनमें जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी और सांचौर का नाम शामिल है.

गहलोत सरकार ने बनाए थे ये 17 नए जिले

गहलोत सरकार ने प्रदेश में 17 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू शामिल बनाया था. इसके अलावा सीकर, पाली और बांसवाड़ तीन नए संभाग भी बनाए थे.

यथावत रहेंगे खैरथल और डीग समेत 8 नए जिले

भजनलाल सरकार ने आज ही ये बड़ा फैसला लिया है अब राजस्थान में 17 में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर यथावत रहेंगे. अब राजस्थान में कुल 41 नए जिले होंगे. सरकार का कहना है की नए जिलों के लिए बनी समीक्षा सिमिति ने पाया की इन जिलों की उपयोगिता नहीं है. इसके बाद सरकार ने 17 में से 9 नए जिलों को रद्द करने का फैसला लिया है.

राजस्थान के पूरे 41 जिलों की लिस्ट, Rajasthan District List

  • श्रीगंगानगर
  • धौलपुर
  • बीकानेर
  • चूरू
  • हनुमानगढ़
  • करौली
  • सवाई माधोपुर
  • जैसलमेर
  • पाली
  • दौसा
  • जयपुर
  • सिरोही
  • झुंझुनू
  • सीकर
  • बूंदी
  • बारां
  • झालावाड़
  • कोटा
  • बांसवाड़ा
  • चित्तौड़गढ़
  • डूंगरपुर
  • राजसमंद
  • बाड़मेर
  • जालौर
  • भरतपुर
  • जोधपुर
  • अलवर
  • प्रतापगढ़
  • अजमेर
  • भीलवाड़ा
  • नागौर
  • टोंक
  • उदयपुर
  • बालोतरा
  • डीडवाना
  • फलौदी
  • सलूंबर
  • खैरथल-तिजारा
  • डीग
  • कोटपूतली-बहरोड
  • ब्यावर

राजस्थान के 7 संभाग, Rajasthan Division List Latest

  • भरतपुर
  • जयपुर
  • अजमेर
  • कोटा
  • बीकानेर
  • उदयपुर
  • जोधपुर
हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
सभी सरकारी भर्तियों व योजनाओं की ताजा अपडेट मोबाइल पर प्राप्त करें

Leave a Comment