Rajasthan Budget 2025: राजस्थान बजट 2025 में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किसानों को 9000 रुपए सालाना देने की घोषणा की है. 50,000 फॉर्म पौंड, 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ का लोन और 150 यूनिट फ्री बिजली भी शामिल है.
आज बजट की घोषणा के दौरान भजनलाल सरकार ने किसानों को राहत दी है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हए घोषणा की है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को सालाना 9000 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसमें 6000 रुपए केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के खाते में भेजे जायेंगे. वहीँ, 3000 रुपए राज्य सरकार के द्वारा दिए जाएंगे. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे है.
आप सभी को बता दें की अभी किसानों को साल में 6 हजार रुपए मिलते थे. इसके अलावा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में किसानों को बड़ी रहत दी है. बजट घोषणा के अनुसार, राजस्थान में 50,000 से अधिक फॉर्म पौंड भी बनाए जाएंगे. वहीं, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाई जाएगी. 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा. गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी दी भी जाएगी. वहीं, हर महीने किसानों के साथ आम लोगों को हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
किसानों की क्या आई प्रतिक्रिया
जयपुर के बधाल गांव निवासी किसान व शिक्षक सीताराम सौंदर्या ने बजट घोषणा में किसानों के लिए की गई घोषणाओं को अच्छा बताया है. उन्होंने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा. इससे वे किसान भी उन्नत खेती कर पाएंगे जिनके पास पैसे नहीं हैं. खेत मजदूर यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम मीणा ने इस बजट को निराधार बताया है. मीणा ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि इस हर बार किसानों को राहत के वादे किए जाते हैं लेकिन वे योजनाएं धरातल पर लागू नहीं होती हैं. ऐसे किसान परेशान हैं. विक्रम मीणा ने कहा कि सरकार को मनरेगा मजदूरों के लिए कोई घोषणा नहीं की है.
किसानों को और मिलेगी राहत
खीरे और फूलों की खेती करने वाले सीकर जिले के किसान जवान सिंह दून ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए न्यूज में कहां की अगर ये घोषणाएं धरातल पर लागू होती है तो यह किसानों के लिए अब तक का सबसे अच्छा बजट होगा. जवान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ने से गरीब किसानों को फायदा होगा. बहुत बड़े भूभाग में खेती करने वाले उन्नत किसान भंवर पर सवाल ने कहा कि बजट में की गई सभी घोषणाएं बहुत अच्छी है. इससे किसानों को राहत मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के लिए MSP का कानून बनाना चाहिए. इससे किसानों को और भी अधिक राहत मिलेगी.