बिजली बिल आना हो जाएगा बंद, हीटर से लेकर AC तक चलेंगे धड़ाधड़ जाने कैसे

आज के समय में हर घर में हीटर, गीजर, AC जैसे बिजली उपकरणों का उपयोग बढ़ गया है, जिससे बिजली बिल आसमान की उचाई छूने लग गया है, इन बिजली उपकरणों के उपयोग से कभी-कभी घरों का बिजली बिल सोच से ज्यादा का आ जाता है, लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योकि अब आप अपने घर पर UTL कंपनी के 3kw सोलर सिस्टम को लगवा सकते है, जिससे की आपके घर का बिजली बिल शून्य आएगा, तो आइये जानते है UTL कंपनी के 3kw सोलर सिस्टम के बारें में –

UTL कंपनी के 3kw सोलर सिस्टम

यह सूर्य की मदद से बिजली बनाता है, जिसे आप अपने घर में लगवा कर रूम हीटर और गीजर जैसी बिजली के उपकरण आसानी से चला सकते है, साथ ही आप AC जैसे भरी उपकरण भी चला सकते है, इससे आपके घर का बिजली बिल शून्य के बराबर आएगा, अब आपको बिजली बिल की चिंता छोड़ देना है, न केवल आपका बिजली बिल कम होता है, बल्कि आप पर्यावरण को भी बचाने में मदद करते है।

कम कीमतों पर लगवाये सोलर सिस्टम

अगर आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो अब आपको किसी की प्रकार की कोई परेशानी का सामना नही करना होगा, क्योकि आप सरकार की नई योजना PM Surya Ghar Scheme के तहत 1kw से 3kw तक के सोलर सिस्टम पर 60% तक की आर्थिक सहायता मिल रही है, अगर आप इस योजना के जरिये अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाते है तो आपको 60% तक की आर्थिक सहायता मिलती है, आप जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन करें क्योकि इस योजना के तहत ‘पहले आओ पहले पावो’ के आधार 1 करोड़ सोलर सिस्टम लगाए जा रहे है।

UTL 3kw सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते है

इस सोलर सिस्टम से सर्दियों में: रूम हीटर, गीजर, 7-8 LED बल्ब, टीवी, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर और गर्मियों में: 1 टन AC, 2-3 कूलर, 3-4 पंखे, 7-8 LED बल्ब, टीवी, कंप्यूटर आदि चला सकते है, इससे न केवल आपके घर में बिजली का खर्च कम होगा, बल्कि आपको शीतल और गर्मी में आरामदायक माहौल भी मिलेगा।

PM Surya Ghar योजना का लाभ

अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है की इस योजना से आप अपने घर पर सोलर सिस्टम कैसे लगवा सकते है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना के पोर्टल पर जाना है।
  • अब यहा पर दिये गए आवेदन फॉर्म को भर कर अपना आवेदन करना है।
  • आवेदन के बाद, आपको सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन के लिए एक प्रमाणित कंपनी (वेंडर) से संपर्क करना है।
  • जिनकी लिस्ट पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर जिलेवार दी गई है।
  • सोलर सिस्टम इंस्टॉल होते ही आपके बैंक खाते में 30 दिन के भीतर सब्सिडी आ जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए – क्लिक करें।

Leave a Comment