Mukhyamantri BEd Sambal Yojana: मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना में सरकार बीएड करने पर पूरा पैसा देगी

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 20 सितंबर से प्रारंभ हो गए हैं और आवेदन के अंतिम तिथि 20 नवंबर रखी गई है.

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस योजना के तहत राजस्थान राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने वाली विधवा/ परित्यक्ता महिलाओं द्वारा इस पाठ्यक्रम के लिए दी गई फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा जिससे इन्हें संबल प्रदान किया जाए यह योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी की गई है.

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना में B.Ed करने पर पूरा पैसा सरकार द्वारा दिया जाता है इस योजना का लाभ विधवा एवं परित्यक्ता B.ed प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा इसमें बीएड करने पर जितने रुपए का खर्चा आएगा वह सभी बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजे जायेंगे. इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना की आवेदन प्रक्रिया निचे दी गई है.

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना के लिए आवेदन शुल्क

इस योजना के लिए अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन कर सकते है यानी की कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

मुख्यमंत्री B.Ed असेंबल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी का जन आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए, अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज, कॉलेज फीस रसीद, विधवा की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने चाहिए.

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना की पात्रता

इस योजना के तहत विधवा एवं परित्यक्ता बीएड प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिलेगा जिन्होंने राजस्थान में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अध्यनरत छात्राध्यापिका योजना में आवेदन के लिए पात्र होगी जिन विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं ने पूर्व वर्षों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर बीएड की योग्यता अर्जित कर ली है वह महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है.

आवेदक छात्रा अध्यापिका की संबंधित महाविद्यालय में 75% उपस्थित होनी अनिवार्य है साथ ही यदि आवेदन पश्चात किसी छात्रा अध्यापिका द्वारा महाविद्यालय छोड़ दिया है तो इसकी सूचना अविलंब आयुक्तालय को प्रेषित की जावें अन्यथा होने वाली कार्यवाही के लिए संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे जिन छात्रा अध्यापिकाओं को अन्य छात्रवृत्ति या आर्थिक सहायता मिल रही हो उन्हें इस योजना के तहत छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को फोलो करें, साथ ही अपनी पात्रता को सुनिश्चित करने के बाद आपको एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लोगिन करने के बाद स्कॉलरशिप ऑप्शन में बीएड संबल योजना के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें अंत में आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Mukhyamantri BEd Sambal Yojana Check

आवेदन फॉर्म शुरू: 20 सितंबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें

Leave a Comment