Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है. 17 तारीख को पंचकूला में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह हुआ. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से महिलाओं के लिए एक शानदार योजना की घोषणा की थी.
सरकार ने महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और एक बार फिर से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है. अब जल्द ही इस योजना की शुरुआत होगी आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी.
महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2100
सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना कि लाभार्थी महिलाओं को 2100रु की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
इस योजना के अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाओं को शामिल किया जायेगा. यानी की जो महिलाएं भी राशन कार्ड धारक है उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ दिया जायेगा. हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इस योजना में वित्तीय राशी के साथ अन्य लाभ भी महिलाओं को प्रदान किये जायेंगे. ऐसे में हरियाणा वासियों के लिए ये योजना बहुत कल्याणकारी साबित होगी.
पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकेंगी रजिस्ट्रेशन
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 8 अक्टूबर 2024 से रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जायेगा. यानी की अब पात्र महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी. रजिस्ट्रेशन करने के बाद महिलाएं इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकेंगे. हम आपको बता दें की हरियाणा राज्य में रहने वाली ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सभी महिलाएं योजनाना का लाभ ले सकेंगी. इस योजना के लक्ष क मुताबिक इस वर्ष राज्य की 5 लाख महिलाओं को लाभांवित किया जायेगा. यानी की महिलाओं को इस योजना का सीधे तौर पर लाभ दिया जायेगा. योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक राशी महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.
लाडो लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब होम पेज पर इस योजना के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको परिवार समग्र आईडी नंबर डालना होगा और ओटीपी जनरेट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपके जिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- आपको OTP को वेरीफाई करके आगे बढ़ें.
- इसके बाद महिला का चयन करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल भरनी होगी.
- फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- अब लाडो लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Lado Lakshmi Yojana Apply Link
लाडो लक्ष्मी योजना की अधिकारिक वेबसाइट
सभी सरकारी योजनाएं यहां से देखें
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से लाडो लक्ष्मी योजना क्या है और इसका लाभ कौन कौन ले सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर दी गई है. आपको लाडो लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया भी आपको इस आर्टिकल में ऊपर स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताई गई है. जिससे की आप लाभ ले सकें.
योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार महिलाओं को लाभ प्रदान कर रही है.
लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?
हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ कैसे लें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको लाभ मिलेगा.