IPPB Executive Recruitment 2024, आवेदन प्रक्रिया और भर्ती की संपूर्ण जानकारी देखें

IPPB Executive Recruitment 2024: बैंकिंग क्षेत्र जॉब की रूचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में निचे दी गई है. तो अगर आप भी IPPB Executive Bharti का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रूप में कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है.

इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है. अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

आईपीपीबी कार्यकारी भर्ती 2024

हाल ही में भारतीय डाक भुगतान बैंक यानिकि IPPB के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) कार्यकारी पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन में रिक्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है. इसके बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है.

आईपीपीबी कार्यकारी भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए कुल 344 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए उम्मीदवारों को स्नातक की डिग्री धारक होना चाहिए और साथ ही कम से कम 2 वर्ष का ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रूप में अनुभव भी होना चाहिए.

State-wise Vacancy Post Details

StateNo. of Vacancies
Andaman and Nicobar Islands1
Andhra Pradesh8
Arunachal Pradesh5
Assam16
Bihar20
Chandigarh2
Chhattisgarh15
Dadra and Nagar Haveli1
Delhi6
Goa1
Gujarat29
Haryana10
Himachal Pradesh10
Jammu and Kashmir4
Jharkhand14
Karnataka20
Kerala4
Ladakh1
Lakshadweep1
Madhya Pradesh20
Maharashtra19
Manipur6
Meghalaya4
Mizoram3
Nagaland3
Odisha11
Puducherry1
Punjab10
Rajasthan17
Sikkim1
Tamil Nadu13
Telangana15
Tripura4
Uttar Pradesh36
West Bengal13
Total344
IPPB Executive Recruitment 2024

आईपीपीबी कार्यकारी वैकेंसी 2024 एप्लीकेशन फीस

IPPB कार्यकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क रु750 है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी चाहिए उसके बाद शुल्क का भुगतान करें.

आईपीपीबी कार्यकारी वैकेंसी 2024 चयन प्रक्रिया

IPPB की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको निचे बताई गई है, जो की निम्न प्रकार से है-

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

आईपीपीबी कार्यकारी वैकेंसी 2024 आवेदन कैसे करें

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी अभ्यर्थीयों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है.

अब निचे दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा. आगे सभी आवश्यक डिटेल और दस्तावेज अपलोड करने होंगे. सभी जानकारी भरने के बाद आपको अच्छे से फॉर्म को चेक करके सबमिट कर देना है और अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके शुल्क को जमा करके प्रिंट आउट निकाल लेना है.

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखें

Leave a Comment