E Aadhar Card Download PDF 2024, आधार कार्ड घर बैठे डाऊनलोड कैसे करें जानिए

आधार कार्ड हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए सभी भर्तियों को अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाना है यह न केवल आपकी पहचान प्रमाणित करता है, बल्कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में भी सहायक है. कई बार ऐसा होता है की आधार कार्ड खो जाता है या कहीं रखकर भूल जाते है, ऐसे में इसे आसानी से डाऊनलोड कर सकते है. इसके लिए हम आपको E Aadhar Card Download PDF की स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी निचे बता रहे है.

E Aadhar Card Download PDF : Overview

विशेष विभागजानकारी
लेख का नामE Aadhar Card Download PDF
जारी करता संस्थाभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI
मुख्य उद्देश्यई-आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया
अपडेट प्रक्रिया के प्रकारऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आवश्यकदस्तावेजपहचान पत्र , आवास का प्रमाण
शुल्ककुछ सेवाएं मुफ़्त एवं अन्य के लिए मामूली शुल्क
आधिकारिक पोर्टलक्लिक करें
E Aadhar Card Download PDF 2024

ई-आधार क्या है? E Aadhar Card Download PDF

ई-आधार, आधार कार्ड का ही डिजिटल रूप होता है, जिसे यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. यह डिजिटल दस्तावेज आधार कार्ड के सामान मान्य होता है, एवं इसे किसी भी सरकारी या निजी प्रक्रिया में पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

ई-आधार पर आपका 12-अंकों का आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, पता और अन्य विवरण शामिल होते हैं. इसे आपको ऑनलाइन कैसे डाऊनलोड करना है इसकी प्रक्रिया और उपयोग निचे दिया गया है.

ई-आधार डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?

ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेज व डिटेल निचे दी गई है.

  • आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी (EID), या वर्चुअल आईडी (VID)
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • पीडीएफ देखने के लिए सॉफ़्टवेयर (जैसे Adobe Reader)
  • पासवर्ड (ई-आधार खोलने के लिए)

ई-आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया

E Aadhar Card Download PDF ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है.

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब आपके सामने आधार कार्ड की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा.
  • उसके बाद होम पेज पर आपको “Download Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें.
हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंक्लिक करें
सभी सरकारी भर्तियों व योजनाओं की ताजा अपडेट मोबाइल पर प्राप्त करें

आवश्यक जानकारी दर्ज करें

  • इसके बाद आपके सामने, नया पेज खुलेगा इसमें आपको आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी में से कोई एक विकल्प चुननाहै.
  • इसके बाद चुने गए विकल्प के अनुसार आपको डिटेल दर्ज करनी होगी.

कैप्चा कोड दर्ज करें

  • सुरक्षा कोड (कैप्चा) को ध्यानपूर्वक भरें.
  • इसके बाद आपको “Send OTP” बटन पर क्लिक करें.

ओटीपी दर्ज करें

  • उसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा.
  • इसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें एवं “Verify and Download” के विकल्प पे क्लिक करें.

पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें

  • सत्यापन पूरा होते ही, ई-आधार पीडीएफ फाइल आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी.

ई-आधार का पासवर्ड कैसे पता करें? : E Aadhar Card Download PDF

आपको सभी को डाऊनलोड की गई पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड की भी आवश्यकता होती है. यह पासवर्ड 8 अंकों का होता है और इसे निम्नलिखित तरीके से तैयार किया जाता है:

  • पासवर्ड के लिए आपके नाम के शुरू के चार अक्षर (कैपिटल लैटर में होंगे)
  • आपकी जन्मतिथि के वर्ष के अंतिम चार अंक.
  • उदाहरण: यदि आपका नाम “RAKESH SAINI” है एवं जन्मतिथि “1999” है, तो पासवर्ड होगा: RAKE1999

ई-आधार का उपयोग कहां कहां कर सकते है?

ई-आधार को निम्नलिखित स्थानों पर उपयोग कर सकते है जैसे –

  • पहचान पत्र के रूप में।
  • सरकारी योजनाओं में आवेदन के लिए।
  • बैंक खाता खोलने के लिए।
  • मोबाइल नंबर पंजीकरण या बदलाव के लिए।
  • यात्रा के दौरान

E Aadhar Card Download PDF : Important Link

E Aadhar Card Download PDFClick Here 
Join Us WhatsApp || Telegram 
Official Website Click Here 

ई-आधार डाउनलोड FAQ’s

ई-आधार डाउनलोड कैसे कर सकते है?

ई-आधार को डाऊनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा.

क्या ई-आधार को प्रिंट करना जरूरी है?

ई-आधार का डिजिटल स्वरूप भी मान्य होता है, आपको कहीं पर इसे देना है तो इसको प्रिंट करवाना है.

Leave a Comment