Board Exam Mistakes: सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, एमपी बोर्ड, झारखंड बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड इन सभी की परीक्षाएं फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होंगी. जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के करोड़ परीक्षार्थी इस समय अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन वह सभी तैयारी के दौरान छोटी-छोटी मिस्टेक करने से वह अक्सर करके Board Exam Mistakes की वजह से फेल हो जाते हैं.
ऐसे में आप सभी को बता दें की परीक्षार्थियों के पास बोर्ड परीक्षा तैयारी करने के लिए एक से दो महीने का समय बचा हुआ है. इन बचे हुए समय में आप वह सभी गलतियाँ करके अपना पूरा साल ना बर्बाद करें ऐसे में आप सभी परीक्षार्थियों को अपने बनायें हुए स्ट्रेटजी के साथ ही हर दिन अपना शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करना चाहिए. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए. क्योंकि यह सीजन भी ऐसा होता है की परीक्षार्थियों के आस पड़ोस में शादियों का माहौल हकाल रहा है.
ऐसे में बहुत से परीक्षार्थी शादी विवाह में शामिल हो जाते है. जिसकी वजह से उनका पूरा दिन बेकार होता है. उसके साथ ही अधिक का खा पी लेने से उनकी तबियत भी खराब हो जाती है. उन्होंने जो पहले का भी पढ़ा हुआ है. वह सब भूल जाते हैं और 10 से 15 दिन का बेड रेस्ट ले लेते हैं. और उनके आगे की भी तैयारी नहीं हो पाती है. ऐसे में आप सभी परीक्षार्थियों को इन सब से दूर रहना चाहिए.
ताकि आपका मन हर सेकंड एकदम से फ्रेश रहे. आप एक आध्यता के साथ अपनी पढ़ाई को लगातार कर सके. अगर आप इससे जुडी सभी ख़बरों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तो दिखाई दे रहें व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको सभी ख़बरों की अपडेट सबसे पहले मिलती रहे.
हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | क्लिक करें |
हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें | क्लिक करें |
Board Exam All Mistakes 2025
आप सभी बोर्ड परीक्षा से पहले व परीक्षा देते समय निचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फोलो करें ताकि आपको रिजल्ट अच्छा मिल सकें.
शेड्यूल नहीं बनाना
बहुत से छात्र ऐसे होते है जो बिना शेड्यूल बनायें ही अपनी परीक्षा की तैयारी को करते हैं जिससे सभी विषयों का संतुलन नहीं हो पाता है.
टाइम टेबल मैनेज ना करना
कई छात्र ऐसे भी होते है जो अपने समय को मैनेज नहीं कर पाते है वह परीक्षा के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा पाते है इसके चलते उनका पूरा टाइम खराब हो जाता है.
सिलेबस को ना समझना
कई छात्रों को ना तो शेड्यूल का पता होता है और ना ही सिलेबस की समझ होती है बस वह लगातार रटा मरते है और सिलेबस को समझ नहीं पाते है.
मॉक टेस्ट को ना हल करना
बोर्ड परीक्षा के दौरान मॉक टेस्ट को हल जरुर करें ताकि आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब कैसे देने है इसका अनुमान हो सकें. इसलिए आपको समय रहते अधिक से अधिक प्रेक्टिकल टेस्ट को हल करते रहना चाहिए. यदि आपको कोई परेशानी आती है तो आप टीचर से समझें.
पढ़ाई में फोकस ना करना
जैसे की आपको बताया गया है, की कई विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं. जिनका ध्यान कहीं और भटकता रहता है. जैसे की शादी विवाह में जाना है. या फिर कोई और प्रोग्राम है, वहां पर जाना है ऐसे में पढाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते है.
सलाह को नजर अंदाज करना
परीक्षा की तैयारी करते समय और परीक्षा देते समय अपने सीनियर्स या फिर टीचर्स या अपने माता-पिता सलाह को भी ध्यान में रखना चाहिए, इसे नजर अंदाज करने पर आपको परेशानी हो सकती है.
स्वास्थ्य का रखें ख्याल
परीक्षा के दौरान बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं. जो बाहर का इधर-उधर खा लेते है जिससे उनका स्वास्थ्य मेनेजमेंट नहीं रहता है, इससे पढाई भी सही तरीके से नहीं कर पाते है.
पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें
अब तो हर बोर्ड द्वारा दो से तीन महीने पहले ही पिछले वर्ष का प्रश्न पात्र और मॉडल पेपर आदि अपनी बोर्ड की वेबसाइट पर जरी कर दिया जाता है. जिसे बहुत से विधार्थी हल करने बचते है और जो छात्र हल करते है वे अच्छा रिजल्ट भी प्राप्त करते है.