Electric Sun Heater – कड़ाके की ठंड में भी हो जायेंगे पसीना पसीना, कीमत भी कम

सर्दी का मौसम आते ही कड़ाके की ठंड से हर कोई परेशान हो जाता है, खासकर जब सर्दी के मौसम मे तापमान माइनस के करीब पहुंच जाए, ऐसे में लोग घर पर भी सर्दी से ठिठुरने लग जाते है, लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योकि Sun Heater 12 Room Heater आपको सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास दिलाएगा, यह इलेक्ट्रिक हीटर सर्दी को भागने की साथ-साथ कई बेहतरीन फिसर्च के साथ आता है, जो की इस हीटर को सभी हीटरों से अगल बनाता है। तो आइये जानते है इस हीटर की खास बाते और कीमत

Electric Sun Heater

क्या आप भी इस सर्दी से काफी परेशान है तो अब आप भी Electric Sun Heater अपने घर ले आए, इससे आप भी सर्दी के मौसम में गर्मी के मौसम का मजा उठा सकते है, अगर आप जानना चाहते है Electric Sun Heater के बारें में पूरी जानकारी तो यह लेख पूरा जरूर पढ़ें-

सर्दी में गर्मी का अहसास दिलाने वाली पावरफुल टेक्नोलॉजी

TG Gold Sun Heater 12 को ठंडे इलाकों में रहने वाले लोगो के लिए बनाया गया है, जिससे की बर्फ के पड़ने वाले इलाकों में आम जनता को बर्फ से राहत मिल सके, लेकिन आप भी सर्दी के मौसम में गर्मी का मजा उठाना चाहते है तो आप TG Gold Sun Heater 12 को अपने घर ला सकते है।

इस हीटर में 2 पावर सेटिंग्स (400W और 800W) दी गई हैं, जो आपको अपनी जरूरत के अनुसार गर्मी एडजस्ट करने की सुविधा देती है, आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने कमरे को गर्म कर सकते है, यह हीटर आपके कमरे को कुछ मिनटों में ही गर्म कर देता है।

ऑस्किलेशन और एंगल एडजस्टमेंट फीचर्स

इस हीटर में कमरे को गर्म करने के फीचर के साथ-साथ वाइड-एंगल ऑस्किलेशन और एडजस्टेबल टिल्ट फीचर सुविधा भी दी जाती है, इस हीटर को आप ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं, जिससे गर्मी का प्रवाह सीधे उस ओर हो जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, इसके साथ ही इस हीटर से कोई भी आवाज नही सुनाई देती है।

सुरक्षा के साथ गर्मी का आनंद

इलेक्ट्रिक हीटर्स का उपयोग करते समय सबसे मन मे सबसे बड़ा डर सुरक्षा का रहता है, ऐसे में TG Gold Sun Heater 12 इस मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकि इस हीटर में आपको सेफ्टी टिप-ओवर स्विच और ओवरहीट प्रोटेक्शन सिस्टम जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मिल जाते है, अगर यह हीटर गिर जाता है तो हीटर अपने आप ही बंद हो जाएगा।

कीमत

Sun Heater 12 Room Heater की कीमत आपके बजट के अनुसार है, यह हीटर 1 साल की गारंटी के साथ आत है, जिससे आप बेफिकर होकर इस हीटर का इस्तेमाल कर सकते है, यदि इस हीटर की कीमत बाजार के अनुसार देखें तो 15,000 से 20,000 के बीच आसानी से मिल जाएगा, Online App पर यह प्रोडक्ट आपको 1423 में होम डिलीवरी हो जाएगा, इसके अलावा आप इस पर बैंक ऑफर के तहत और भी डिस्काउंट पा सकते है।

Leave a Comment