MP Board Exam 2025 Class 10th 12th एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का संशोधित टाइम टेबल जारी, अब नहीं होगी सप्लीमेंट्री

MP Board Exam 2025 Class 10th 12th New Time Table: एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी संपन्न हो चुकी है अब कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि में भी संशोधित की गई है टाइम टेबल फिर से नए रूप में जारी किया गया है. साथ ही छात्रों को बता दें की अब सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि विद्यार्थियों को पास होने के लिए साल में दो अवसर मिलने के साथ ही कई नये आदेश जारी हुए है.

MP Board Exam 2025 Overview

BoardMadhya Pradesh Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal (MPBSE)
ExamMP Board Exam 2025
Class10th 12th
Session2024-25
Starting On25th February 2025
Official WebsiteMpbse.nic.in

MP Board Exam 2025 Class 10th 12th

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है, जिसमें मंगलवार 25 फरवरी को कक्षा 12वीं का हिंदी विषय का पेपर एवं 27 फरवरी गुरूवार को कक्षा दसवीं के हिंदी विषयप का पेपर शुरू होगा.

एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए पहले ही टाइम टेबल जारी किया था लेकिन त्योंहारों के चलते इस टाइम टेबल में संशोधन किया है और नया टाइम तेबोल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया है. रंगपंचमी के कारण अब 10वीं 12वीं के 19 मार्च के पेपर को 21 मार्च को लिए जायेंगे.

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं समय सारणी 2025 संशोधित

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजन कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जो प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगी. ये परीक्षाएं निम्नलिखित क्रम में होगी 27 फरवरी, गुरुवार को हिंदी विषय की परीक्षा होगी.

उसके बाद 28 फरवरी, शुक्रवार को उर्दू विषय का पेपर होगा, 1 मार्च, शनिवार को नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क की परीक्षा ली जाएगी. 3 मार्च, सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.

इसके पश्चात, 5 मार्च, बुधवार को विविध विषयों के पेपर होंगे जिनमें शामिल हैं: मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, चित्रकला, गायन, वादन, तबला, पखावज और कंप्यूटर। 6 मार्च, गुरुवार को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी.

10 मार्च, सोमवार को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। 13 मार्च, गुरुवार को सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर होगा. और अंत में, 21 मार्च, शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी, जिसके साथ ही दसवीं की वार्षिक परीक्षाओं का समापन होगा.

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं संशोधित समय सारणी 2025

माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा मंगलवार 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी. पहला पेपर हिंदी विषय का होगा, जिसके बाद शुक्रवार 28 फरवरी को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा, शनिवार 1 मार्च को उर्दू और मराठी विषय की परीक्षा होगी.

4 मार्च 2025 मंगलवार को भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास विषय के पेपर होंगे. बुधवार 5 मार्च को बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन और तबला परीक्षा होगी. गुरुवार 6 मार्च को ड्राइंग और डिजाइन विषय की परीक्षा होगी.

शुक्रवार 7 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषय की परीक्षा होगी। शनिवार 8 मार्च 2025 को बायोलॉजी का पेपर होगा. सोमवार 10 मार्च को मनोविज्ञान, मंगलवार 11 मार्च को इनफॉरमेशन प्रैक्टिसेज और बुधवार 12 मार्च को संस्कृत की परीक्षा होगी.

सोमवार 17 मार्च 2025 को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट्री ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध, पोषण और वस्त्र विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

गुरुवार 20 मार्च को समाजशास्त्र, शुक्रवार 21 मार्च 2025 को शारीरिक शिक्षा, शनिवार 22 मार्च को कृषि, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी और सोमवार 24 मार्च 2025 को राजनीति शास्त्र की परीक्षा होगी.

आखिर में, मंगलवार 25 मार्च को गणित विषय की परीक्षा के साथ ही एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा समाप्त हो जाएगी.

MP Board Revised Time Table 2025

Class -10th

परीक्षा का दिनदिनांकविषय कोडविषय
गुरुवार27.02.2025401हिन्दी – HINDI
शुक्रवार28.02.2025508उर्दू – URDU
शनिवार01.03.2025NSQFNSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
सोमवार03.03.2025411, 502, 504, 507, 509अंग्रेजी – ENGLISH, मराठी – MARATHI, गुजराती – GUJARATI, पंजाबी – PUNJABI, सिंधी – SINDHI
बुधवार05.03.2025162, 163, 164, 165चित्रकला – PAINTING, गायन वादन – GAYAN VADAN, तबला पखावज – TABLA PAKHAVAJ, कंप्यूटर – COMPUTER
गुरुवार06.03.2025512संस्कृत – SANSKRIT
सोमवार10.03.2025100गणित – MATHEMATICS
गुरुवार13.03.2025300सामाजिक विज्ञान – SOCIAL SCIENCE
शुक्रवार21.03.2025200विज्ञान – SCIENCE

Class-12th

परीक्षा वारदिनांकविषय
मंगलवार25.02.2025हिंदी
शुक्रवार28.02.2025अंग्रेजी
शनिवार01.03.2025उर्दू, मराठी
मंगलवार04.03.2025भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, पशुपालन एवं मत्स्य विज्ञान, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
बुधवार05.03.2025बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
गुरुवार06.03.2025भूगोल, ड्राइंग एवं डिजाइनिंग
शुक्रवार07.03.2025फसल उत्पादन एवं बागवानी, स्टिल लाइफ डिजाइन, शारीरिक रचना विज्ञान एवं स्वास्थ्य
शनिवार08.03.2025जीवविज्ञान
सोमवार10.03.2025मनोविज्ञान
मंगलवार11.03.2025इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस
बुधवार12.03.2025संस्कृत
सोमवार17.03.2025रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि गणित एवं विज्ञान, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
गुरुवार20.03.2025समाजशास्त्र
शुक्रवार21.03.2025NSQF विषय, शारीरिक शिक्षा
शनिवार22.03.2025कृषि, गृह विज्ञान, लेखा एवं बहीखाता
सोमवार24.03.2025राजनीति विज्ञान
मंगलवार25.03.2025गणित

MP Board Supplementary Exam Rule 2025

एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है : एमपी बोर्ड की अब 10वीं और 12वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को समाप्त कर दिया गया है उसकी जगह सत्र में अब दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी यह निर्णय इसी सत्र से लागू होगा.

अभी तक मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद जुलाई माह में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन नए पैटर्न के अनुसार अब फरवरी और जुलाई में दो वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी दोनों परीक्षाओं के अच्छे नंबरों के आधार पर मार्कशीट तैयार होगी.

कक्षा 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड डाउनलोड

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 18 लाख विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं mpbse.nic.in के माध्यम से विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

How to Download MP Board Exam Time Table 2025 Pdf?

  • एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद एग्जामिनेशन सेक्शन में जाएं.
  • यहां पर टाइम टेबल 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें.
  • समय सारणी के लिंक पर क्लिक करके सेव करें.

Leave a Comment